मध्य प्रदेश में आंदोलन पर उतरे अध्यापक, स्कूल में पढ़ाई हुई ठप
Jul 26, 2022, 16:33 PM IST
MP में महंगाई भत्ता में 12% की वृद्धि और 7वें वेतनमान के अनुरूप महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरे शिक्षक। बलौदा बाजार जिले में जिला कलेक्टर ऑफिस और तहसील कार्यालय बंद दिखाई दिया। इतनी ही नहीं भाटापारा के शिवलाल मेहता स्कूल में बच्चे ही एक दूसरे को पढ़ते दिखे। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 5 दिवसीय आंदोलन का ऐलान है।