VIDEO: जांजगीर-चांपा में हो रही थी सागौन लकड़ी की तस्करी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Janjgir Champa: जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेज के लाखों रुपए की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. इस दौरान बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में पिकअप वाहन का एक्सल टूट गया और वाहन पलट गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन चालक से पूछताछ में पता चला कि लकड़ी बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुर से तस्करी कर लाई जा रही थी. सागौन की लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये है. पुलिस ने सागौन की लकड़ी सहित वाहन को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया.