Datia Video: भक्ति में डूबे गौतम गंभीर, दतिया में किए मां पीतांबरा के दर्शन, देखें वीडियो
Datia Video: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर आज दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने पीतांबरा मंदिर पहुंचकर बगलामुखी देवी की पूजा-अर्चना की और बनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया. वे सुबह करीब साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचे. सबसे पहले आठ बजे उन्होंने मां धूमावती की आरती में हिस्सा लिया. बता दें कि गौतम गंभीर ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच में हिस्सा लेने आए हैं. गौतम गंभीर इससे पहले दो बार मन्नत लेकर आ चुके हैं और अब टीम इंडिया का कोच बनने के बाद वे तीसरी बार मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए हैं.