Tina Dutta अपने आने वाले नए सीरियल के लिए काफी खुश हैं, जानें कौन सा टीना का नया शो?
Apr 11, 2023, 11:47 AM IST
टीवी की फेमस एक्ट्रेस टीना दत्ता कुछ दिनों पहले रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं। उन्होंने शो में काफी सुर्खियां बटोरीं थी. हालांकि, अब टीना के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वो जल्द ही टीवी पर फिर वापसी कर रही हैं। उन्हें एक नया टीवी सीरियल मिल गया है.टीना दत्ता (Tina Datta New Tv Serial) को सोनी टीवी के नए सीरियल 'हम रहें ना रहें हम' में नजर आने वाली हैं. इसी बीच टीना दत्ता को कॉफी केफे में देखा गया. वहां टीना ने बताया कि वे काफी खुश है अपने आने शो को लेकर काफी खुश हैं.