Leopard Attack: तेंदुए के हमले से दहला पुंजा पुरा का जंगल! संघर्ष कर घायल युवक ने ऐसे बचाई जान
Leopard Attack in Dewas: देवास जिले के बागली तहसील के डंगाडोंगी गांव के रहने वाले दिनेश कोरकू नामक युवक पुंजापुरा जंगल में महुआ बीनने गया था. जब उसे प्यास लगी तो वह जंगल में नाले के पास पानी पीने गया. तभी वहां पर छिपे हुए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. युवक ने हिम्मत दिखाते हुए 5 मिनट तक तेंदुए से संघर्ष किया. इस संघर्ष में वह घायल भी हो गया, लेकिन उसने तेंदुए को चकमा देकर अपनी जान बचा ली. घायल युवक को बागली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर होने के कारण देवास रेफर किया गया है.