Video: टेरेंस लेविस ने चलाई मुम्बई की सड़कों पर साइकिल, लोगों को याद आया `कोई मिल गया` का रोहित!
Jun 26, 2023, 17:52 PM IST
Terence Lewis: मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुम्बई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों को उनकी साइकिल देख ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म कोई मिल गया (Kio Mil Gaya) की याद आ गई, जिसमें ऋतिक रोशन इस तरह की साइकिल चलाते हैं, टेरेंस लेविस बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर हैं. जो अपने डांस से लाखों लोगों को अपना फैन बना लेते हैं. देखें वीडियो