Bhopal News: क्लच की जगह दबाया एक्सीलेटर, अनट्रेंड ड्राइवर ने ट्रक को बना दी `रेल`
Bhopal Video News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोडिंग वाहन कई वाहनों को टक्कर मारते नजर आ रहा है. टक्कर से दो लोग मामूली रूप से घायल हुआ हैं. मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर अनट्रेंड था. वो क्लच की जगह एक्सीलेटर दबाने लगा जिस कारण घटना हुई है. मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.