Fire In Indore: गोदाम में लगी आग हुई भयानक! कई किलोमीटर दूर से दिख रही लपटें
Mar 29, 2023, 11:56 AM IST
Terrible Fire In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई. ये धीरे-धीरे पास की फैक्ट्री तक पहुंच गई, जिससे गोदाम और फैक्ट्री दोनों को निकसान हुआ है. घटना सांवेर रोड में इलाके का है. जानकारी के बाद दमकल टीम और और बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल नुकासन का अनुमान नहीं लग पाया है.