धूमधाम से ठाकुर जोहारनी पर्व का आयोजन, आदिवासी समाज ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
अभय पांडेय Sun, 15 Sep 2024-11:54 pm,
Thakur Joharni festival: छत्तीसगढ़ के बड़गांव इलाके के मदले ग्राम पंचायत में ठाकुर जोहारनी पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें 41 गांवों के हजारों आदिवासी समुदाय ने हिस्सा लिया. बूढ़ा देव की पूजा और हुलकी नृत्य से पर्व की शुरुआत हुई. इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए गायता और पटेल को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति में नवाखाई पर्व का खास महत्व है, जहां नई फसल को इष्ट देवताओं को अर्पित किया जाता है. इस पर्व के माध्यम से समाज में शिक्षा, तरक्की, और कुरीतियों को दूर करने की प्रेरणा दी जाती है, साथ ही आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा मिलता है.