King Kobra: लड़के ने अपने हाथ से कोबरा सांप को पिलाया पानी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
May 20, 2023, 16:54 PM IST
King Kobra Viral Video: कोबरा को सांपों में सबसे ज्यादा घातक माना जाता है. घर के आस-पास नजर आने पर लोग अपनी जान बचाकर भागते नजर आते हैं. हाल ही में सामने आई वीडियो में एक शख्स प्यासे कोबरा सांप को पानी पिलाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई चौंक गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथों में पानी से भरा कांच का गिलास लिए कोबरा के आगे करता है. जिसमें कोबरा अपना सिर डाल कर पानी पीते नजर आता है.