लड़के ने 16 साल की नाबालिग की चाकुओं से गोदकर करदी हत्या, पत्थर से कुचला सिर, फिर भी देखते रहे है लोग
May 29, 2023, 16:37 PM IST
Delhi 16 Year Old Girl Murdered: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से भयंकर वारदात सामने आई है. दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना सड़क के बीचों बीच हुई. पब्लिक देखती रही और उधर आरोपी चाकुओं से नाबालिग पर वार करता रहा. पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. घटना 28 मई की है.