वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई
May 30, 2023, 10:04 AM IST
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की सुबह बड़ा हदासा हुआ है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई. बस अमृतसर से यात्रियों को लेकर वैष्णो देवी दर्शन कराने के लिए कटरा जा रही थी. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.