Raipur Video: कारोबारी को डराने के लिए फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग पर शक
Raipur Video: राजधानी रायपुर में एक कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है. दो अज्ञात बाइक सवारों ने दो बार फायरिंग की, एक हवा में और दूसरी कार पर. आशंका जताई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने हमला किया है. कहा जा रहा है कि कारोबारी को डराने के लिए यह वारदात की गई ताकि वह कोल लेवी की रकम दे सके. इससे पहले 26 मई को पुलिस ने अमन साहू गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था. खुलासा हुआ था कि 27 मई को दो कारोबारियों पर फायरिंग होने वाली थी. उन्हीं में से एक कारोबारी के घर के बाहर आज फायरिंग हुई है.