Metro Viral dance: लड़की मेट्रो में अचानक करने लगी बोल्ड डांस, पीछे खड़े चाचा की नहीं हटी नजरे, देखें वीडियो
Jun 10, 2023, 17:13 PM IST
Metro Girl Viral dance: सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो में लड़कियों के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक लड़की बॉलीवुड फिल्म के गाने पर मेट्रो में लटके-झटके लगाती दिख रही है. जिसे पीछे खड़े चाचा बड़े गौर से देख रहे हैं मानो की उनकी निगह हटने का नाम ही नहीं ले रही है. आप भी देखें ये वीडियो