इटारसी में दिखी द ग्रेट खली की मस्ती, Video में देखिए WWE का अंदाज
The Great Khali Video: मध्य प्रदेश के इटारसी आए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने होटल के स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की. दरअसल, खली बैतूल में अयोजित दंगल के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए थे. आयोजन में शामिल होने के बाद जब वह इटारसी लौटे तो लोगों ने उनका स्वागत किया साथ ही खली ने मीडिया से भी चर्चा की. इसके बाद जब वह इटारसी के एक निजी होटल में रुकने पहुंचे तो यहां उन्होंने होटल स्टाफ के साथ जमकर मस्ती की और होटल के लिफ्ट मैन दिनेश उइके को लिफ्ट में अपने दाव पेंच दिखाए. साथ ही होटल में वेटर को भी उन्होंने नहीं WWE का अंदाज दिखाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.