`The Kerala Story` के स्क्रिप्ट राइटर ने बताई फिल्म की सच्चाई, सुनें सूर्यपाल सिंह से खास बातचीत
May 22, 2023, 09:34 AM IST
Exclusive Interview: इन दिनों चर्चा में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के स्क्रिप्ट राइटर सूर्यपाल सिंह (Suryapal Singh) ने Zee Media से बातचीत करते हुए फिल्म की सच्चाई पर बात की. उन्होंने कहा कि मूवी देश को तोड़ने के लिए नहीं समाज को जोड़ने के लिए बनी है, समाज को जागरूक करने के लिए बनाई गई है. मूवी ना तो प्रोपोगेंडा है और ना ही किसी ने नेरेटिव को सेट करती. सुने पूरा इंटरव्यू