MP Election 2023: सत्ता चाहे किसी की भी हो, हर चुनाव में चला इन जोड़ियों का जादू
Aug 08, 2023, 11:19 AM IST
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में चंद कुछ महीनें रह गए हैं. जब चर्चा चुनाव की होती है तो राजनीतिक पटल पर कुछ जोड़ियां ऐसी हैं, जिनका नाम सबसे पहले याद आता है. ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिनके चर्चे और जादू हर चुनाव में चलता दिखा है. चाहे वो मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति के धुरी रहे श्यामाचरण-विद्याचरण हो या फिर राघोगढ़ रियासत के दो सगे भाई दिग्विजय सिंह-लक्ष्मण सिंह या फिर बात सिंधिया राजघराने की ही क्यों ना हो.