VIDEO: उज्जैन में कुंभ जैसा नजारा, गंगा दशहरा पर पर उमड़ी भक्तों की भीड़
Jun 16, 2024, 15:33 PM IST
गंगा दशहरा पर्व पर उज्जैन नगरी में सिंहस्थ पर्व सा नजारा दिखाई दिया. अखाड़ा परिषद के नेतृत्व मे पेशवाई निकली. नागा साधुओं ने तलावर घुमाई. बग्गी में किन्नर महामंडलेश्वर निकले. सन्तो ने निलगंगा सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रहे मौजूद.