ठंड Hoodie पहन कर आया चोर, 20 सेकेंड में चोरी कर ली गाड़ी, देखिए Video
उज्जैन शहर के थाना चिमनगंज क्षेत्र अंतर्गत फिर एक चोरी की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है. फुटेज में एक चोर सुबह सुबह 6 बजे करीब दुपहियां वाहन को मात्र 20 सेकंड में उठा कर ले जाता नजऱ आ रहा है. चोर दुपहियां वाहन को पहले स्टार्ट कर लेता है और फिर जब बंद हो जाती है तो पैदल धक्का मार कर ले जाता है. देखिए Video