Damoh Video: चोरों का अजीब शौक, चुराते हैं घरों और दुकानों के बाहर लगे बल्ब, देखें वीडियो
Damoh video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रतन बजरिया इलाके में एक अजीबोगरीब चोरी की वारदात हुई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक सवार चोर रात के अंधेरे में घरों और दुकानों से पुराने बल्ब चुराते नजर आ रहे हैं. चोरों ने इस चोरी को बेहद चालाकी से अंजाम दिया है. यह मामला इसलिए भी अजीब है क्योंकि चोर सोना, चांदी या नकदी नहीं बल्कि पुराने बल्ब चुरा रहे हैं. आप भी देखें वीडियो...