चोरी करने के बाद चोर ने किया डांस, लैपटॉप और कैश ले उड़ा Video Viral
Jan 06, 2023, 08:22 AM IST
आपने बहुत सारे चोरों के सीसीटीवी वीडियो देखें होंगे. इन वीडियो में चोर चुपके से घुसता है, फिर चोरी करता है औऱ फरार हो जाता है. लेकिन अब शिवपुरी से जो चोर का वीडियो सामने आया है. वो काफी मजेदार और चिढ़ाने जैसा है. दरअसल शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील में एक चोरी का वीडियो सामने आया है. जिसमे एक चोर चोरी करने से पहले डांस करता है. फिर दुकान में रखा सामान भी खाता है, वहां से लैपटॉप और कैश ले भागता है. देखिए video