चूहों की तरह पिंजरे में कैद हुआ चोर, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Jul 11, 2022, 10:44 AM IST
उमरिया: उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद पांच नंबर रेलवे कोल साइडिंग के कांटा घर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक चोरी एसी और बैटरी की चोरी करने की नियत से कांटा घर में घुस तो गया लेकिन फिर वो बाहर नहीं आ सका. युवक चोरी करते वक्त लोहे के सरिए से बने पिंजरे में फंस गया. जिसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को गशती के दौरान हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Video