किराना दुकान से काजू की पेटी ले उड़े चोर, सीसीटीवी में देखिए चोरी की VIDEO
Dec 29, 2022, 08:33 AM IST
दमोह में बाजार से दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कई मामलों में दुकानों के सीसीटीवी कैमरों में वारदातें कैद भी हो रही हैं. लेकिन चोरों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार रात एक बार फिर एक किराना दुकान में बेख़ौफ दो बाइक सवार चोरों ने एक काजू से भरी पेटी पर हाथ साफ कर दिया. मामला शहर के व्यस्ततम किराना मार्केट का है. जहां दो बाइक सवार आये इनमें से एक दुकान के अंदर आया और दुकानदार से कुछ बात करने लगा और उसने बिना किसी डर के एक पेटी उठाई और बाइक के पास लें गया. तब तक दूसरा चोर भी बाइक के पास गया और बाइक के बीच मे काजू से भरी पेटी रखी और चलते बने. देखिए video