दिवाली पर मिठाई खरीदने से पहले ये वीडियो जरूर देखें, कहीं मिठाई में मिलावट तो नहीं है
Oct 18, 2022, 23:55 PM IST
दीपावली आने में बस कुछ ही दिन बाकी है, दीपावली फेस्टिवल लोग काफी धूम धाम के साथ मानते हैं कई लोग तो अभी से दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं . कोई साफ साफई में तो कोई खरीदारी में, ऐसे में दीपावली पर मिठाई की बात न हो तो अधूरा सा लगता है. शहर के सभी बाजारों में मिठाई अलग -अलग किस्म के देखने को मिलेंगे, लेकिन फैस्टिव सीजन में नकली मिठाई बनाने का काम बढ़ जाता है. बता दें मिठाई में सब से ज्यादा खोया ही नकली यानी मिलावटी होता है. जो आपकी हेल्थ पर भी बुरा असर डालता है, इसलिए आप बाजार से मावा या खोया या फिर मिठाई खरीदने से पहले असली और नकली की पहचान करना सीख लें. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर हम इसकी पहचान कैसे करेंगे ऐसे में तो आइए जानते हैं नकली मिठाई की पहचान कैसे करें.