जानिए डांडिया-गरबा में अंतर और नवरात्रि में ही क्यों खेलते हैं डांडिया?
Sep 27, 2022, 14:11 PM IST
नवरात्रि शुरू हो गए हैं ,नवरात्रि के नौ दिन नवदुर्गा की पूजा की जाती है. आपको बता दें इस दौरान मां दुर्गा के पंडाल सजाए जाते हैं..इतना ही नहीं माता दुर्गा की भव्य और विशाल प्रतिमाएं सजती हैं साथ ही मां दुर्गा का श्रृंगार किया जाता है...बता दे सभी जगहों पर नवरात्रि का पर्व मनाने के तरीके अलग - अलग होते हैं लेकिन सभी जगहों पर एक बात कॉमन है, जो कि नवदुर्गा की पूजा...जैसे ही आप जानते की नवरात्रि के मौके पर गुजरात समेत कई राज्यों में गरबा और डांडिया का भव्य आयोजन किया जाता है और लोग बड़ी धूम धाम के खेलते हैं..और गरबा करते हैं.लेकिन क्या आपको पता है कि नवरात्रि में डांडिया और गरबा क्यों खेलते हैं? डांडिया और गरबा क्या महत्व है? डांडिया और गरबा में क्या अंतर है? चलिए जानते हैं.