अगर अपने रखे हैं ये पासवर्ड तो आपकी Personal फोटोज कोई और देख लेगा, देखिए Video
Oct 07, 2022, 00:11 AM IST
आज इस बढ़ती हुई जनरेशन में हर कोई फोन लैपटॉप और आईपैड का बखूबी तरीके से इस्तेमाल करता है. इसके साथ ही वह अपनी चीजों को सिक्योर करने के लिए कई तरह के पासवर्ड इस्तेमाल करता है. जैसे कई लोग अपना फोन लॉक करते हैं तो उसका अलग पासवर्ड रखते हैं तो वहीं कुछ लोग दूसरी अलग एप्स को भी पासवर्ड से सिक्योर रखने के लिए पासवर्ड रखते हैं. ताकि वह उसे भूल ना सके क्योंकि आसान पासवर्ड हमेशा याद रहता है. ऐसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिचर्स ने कुछ ऐसे पासवर्ड्स खोज निकाले जिनसे आपका अकाउंट हैक हो सकता है और आपका बैंक भी खाली हो सकता है. चली जाती है इस वीडियो के माध्यम से जानकारी देखिए वीडियो....