Tiger And Man Video: इस वीडियो ने मचाई सनसनी, समझ नहीं आया टाइगर ने हग किया या दबोचा
ट्वीटर पर Crazy Clips नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक बाघ और आदमी नजर आ रहे हैं. वीडियो किसी जू का है. बाध आदमी पर झपटता है लेकिन, समझ नहीं आता ये प्यार है या गुस्सा. आप देखिए वीडियो और बताई की बाघ ने हग किया या दबोचा