सड़क पर चहलकदमी करते नजर आए बाघ के 3 शावक, राहगीरों ने बनाया वीडियो
Jul 26, 2022, 18:04 PM IST
दिन-दहाड़े सड़क पर चहलकदमी करते बाघ के तीन शावक नजर आए हैं. पेंच टाइगर रिज़र्व के नज़दीक ग्राम खबासा के पास नजर आए हैं. ये शावक तेलिया बाघिन के बताए जा रहे हैं. शावकों को सड़क पार करते देख राहगीरों की सांसे थम गईं. राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो वह वायरल हो गया. ये वीडियो एमपी के सिवनी जिले का है.