पंजाबी गाने पर लड़कियों का हाहाकारी डांस, एक ने तो गर्दा उड़ा दिया
Oct 02, 2022, 14:03 PM IST
सोशल मीडिया पर डांस के एक शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन लड़कियां पंजाबी गाने पर मस्ती में डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़कियों का डांस सोशल मीडिया पर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. तीनों ने पंजाबी गाने पर जमकर ठुमके लगाए, एक लड़की ने तो थमाल ही मचा दिया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर photoshoot_wedding आईडी से शेयर किया गया है. आप भी देखिए लड़कियों का यह हाहाकारी डांस.