VIDEO: `मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से नहीं डरता...` राजगढ़ में टीआई की मनमानी का वीडियो वायरल
Rajgarh Video: एमपी के राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा के टीआई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में थाना प्रभारी शिकायत दर्ज कराने आए ग्रामीणों को थाने से बाहर निकालते हुए कह रहे हैं, "ज्यादा मत बोलो, मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी नहीं डरता." घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है, जब खजूरी गोकुल के ग्रामीण छापीहेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.