मैनिट में आज नहीं लगेंगी क्लासेस, स्टूडेंट्स को कैंपस में दिखा रात को बाघ
Oct 04, 2022, 11:15 AM IST
भोपाल: मैनिट (Maulana Azad National Institute of Technology) में कल रात को कैंपस में बाघ दिखा तो हड़कंप मच गया. मैनिट प्रशासन ने स्टूडेंट्स को कहा है कि वह होस्टल में ही रहें, मैनिट में आज क्लासेस नहीं लगेंगी. सोशल मीडिया पर मैनिट में बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है. सोमवार रात तक़रीबन 11 बजे को छात्रों को बाघ दिखा था जब छात्र हॉस्टल के कमरों पर जा रहे थे.