कान्हा टाइगर रिजर्व में चहलकदमी करते दिखा बाघों का कुनबा, देखें यह खूबसूरत VIDEO
Jan 08, 2021, 14:40 PM IST
मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित कान्हा टाइगर रिजर्व में एक साथ 5 बाघों के सैर सपाटे का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की गेट से पर्यटकों को यह शानदार नजारा देखने को मिला. उन्हीं में से एक पर्यटक ने बाघों का वीडियो अपने मोबाइल फोन में शूट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है. यहां सबसे ज्यादा 526 बाघों की संख्या जुलाई 2020 में दर्ज की गई थी.