जंगल के राजा की अद्भुत तस्वीर, पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा नजारा
Jun 01, 2022, 18:22 PM IST
सिवनी के विश्वप्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटक उस दौरान रोमांचित हो उठे, जब उनकी जिप्सी के सामने अपने एक बाघ आ गया. बाघ मस्ती भरे अंदाज में सड़क मार्ग के एक छोर से चलते हुए दूसरी ओर जंगल में जा रहा था, तभी पर्यटकों ने उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. लोगों ने वाडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया तो उसपर कंमेट आए जंदल के राजा की अद्भुत तस्वीर.