Panna Tiger Death: MP में बाघ को फांसी! पेड़ से लटका मिला शव, शिकार की आशंका
Dec 07, 2022, 14:44 PM IST
उत्तर वन मंडल पन्ना के विक्रमपुर के पास जंगल में यह दो वर्ष का नर बाघ मिला हैं. बड़े ही क्रूरता के साथ इस बाघ का शिकार किया गया हैं. आपको बता दें खुफिया कैमरे के साथ सैकड़ों जमीनी कर्मचारी , उड़नदस्ता और सीसीएफ रैंक के अधिकारियों की टीम सहित सब इंतजाम होने के बाद भी टाइगर का शिकार होना यह बताता है कि टाइगर रिजर्व अधिकारी कर्तव्य हीन हो चुके है.अधिकारियों का रटा रटाया जवाब सामने आया है. देखिए वीडियो...