TIGER DAY: पर्यटकों को बाघ ने दिखाया ऐसा `सीन`, उम्मीद से कई गुना ज्यादा मिला
नर्मदापुरम/अभिषेक गौर: नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघों ने पर्यटकों की जंगल सफारी को रोमांचक बना दिया. पर्यटक वहां एक बाघ के दीदार के लिए पहुंचे थे और पार्क में दो-दो बाघ देखने को मिल गए. आसानी से बाघों का दीदार होने से पर्यटक रोमांचित हो उठे. दो टाइगरों की आपस में मस्ती वाले खूबसूरत पल को पर्यटकों ने कैमरे में कैद लिया. इस वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन में अपने ऑफिशियल अकाउंट पर म्यूजिक ऐड करके जारी किया है.