Video: जिसका करता था शिकार उसी से बचाई जान, जंगली भैंस को देखते ही भागा टाइगर
Pench Tiger Reserve: टाइगर आम तौर पर जंगली भैंस का भी शिकार कर लेताहै. लेकिन पेंच टाइगर रिजर्व से इसके उलट वीडियो आया है. यहां एक टाइगर ने जब जंगली भैंस को देखा तो वह भाग खड़ा हुआ. क्योंकि भैंस के पीछे जंगली भैंसों का पूरा झुंड था. ऐसे में टाइगर ने भागने में ही अपनी भलाई समझी. पेंच टाइगर रिजर्व के खबासा बफर क्षेत्र में यह नजारा देखने को मिला है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.