Viral Video: सैलानियों का रास्ता रोक पानी मे बैठ गया बाघ, 2 घंटे तक नहीं निकला बाहर, लोग हैरान
Viral Video: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई में एक बाघ सोमवार को दो घंटे तक सैलानियों का रास्ता रोककर पानी में बैठा रहा। बाघ को देखकर पहले पर्यटक खुश हुए, काफी देर तक वह हटा नहीं और घुर्राकर दहाड़ लगाई तो सभी सहम गए.