Tiger Video: भोपाल में हुई बाघ की एंट्री, कलियासोत में पिया पानी; देखें वीडियो
May 26, 2023, 13:14 PM IST
Tiger Video: राजधानी भोपाल के कलियासोत डैम के पास एक बाघ दिखा. हालांकि, वो कुंड में पानी पीने के बाद जंगलों की ओर वापस चला गया. बाघ को देख कई लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, आसपास के इलाके में बसे लोगों में डर का माहौल बन गया है.