Video: रायसेन में टाइगर की आमद, गार्डन में वॉक कर दिखा Tiger
Tiger Video: रायसेन शहर में टाइगर की आमद से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, रायसेन के सांची रोड पर बने रॉयल गार्डन में एक टाइगर टहलता हुआ दिखाई दिया है. ऐसे में आसपास की कॉलोनियों में दहशत का माहौल है. बता दें कि रायसेन शहर से सटे हुए सीता तलाई के आसपास पिछले 10 दिनों से टाइगर की मूवमेंट बनी हुई है. जबकि अब शहरी क्षेत्र में टाइगर की एंट्री होने से लोग परेशान है. टाइगर का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. आसपास के क्षेत्रों में टाइगर की सर्चिंग शुरू कर दी गई है.