Tiger shark viral video: सुमद्र में टाइगर शार्क का आतंक, शख्स को जिंदा खा गई...
Tiger shark viral video: मिस्त्र में शार्क के हमले का जानलेवा वीडियो वायरल हो रहा है. अल-जज़ीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार को हर्गहाडा के रेड सी रिसॉर्ट (Red Sea resort) शहर के तट पर हुई. जहां शार्क ने पानी के अंदर घसीटने के बाद एक रूसी शख्स (Russian man) पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.