तालाब में Tiger की तैराकी, Video में दिलचस्प नजारा
Tiger Video: सतपुडा टाइगर रिजर्व से बाघ का एक शानदार वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक बाघ शंकरा जंगल में बने तालाब में तैरता दिखाई दे रहा है. एसटीआर ने बाघ शंकरा का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर वायरल किया है. बता दें कि सतपुडा टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, ऐसे में यह सब नजारें देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो उठते हैं. बाघ की तैराकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.