Wildlife Video: पहले लगाए चक्कर, फिर मार दी छलांग, गर्मी के इलाज के लिए देखें बाघ ने क्या-क्या किया
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर टाइगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी गर्मी बुझाने के लिए जंगल में मौजूद बाथ टब में नहाते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बाघ पहले टब के चारों ओर चक्कर लगाता है और फिर एक दम छलांग मार के टब में कूद जाता है. यहां पानी में इंजॉय करता भी नजर आ रहा है.