पेंच में 5 शावकों के साथ नजर आई 1 बाघिन , VIDEO देख लोग हैरान!
Dec 03, 2022, 11:44 AM IST
Pench Tiger Reserve Viral Video: पेंच में पांच शावकों के साथ एक बाघिन नजर आई.आपको बता दें कि शावकों और बाघिन की गतिविधियां, पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.पेंच में टाइगर रिजर्व घूमने गए पर्यटकों ने वीडियो बनाया.बता दें कि वीडियो में शावक मां के साथ घूमता नजर आ रहा था.