लौट के बाघिन घर को आई, Video देखकर मन हो जाएगा खुश
Dec 08, 2023, 18:01 PM IST
Tigress Video Satpura: जंगल और जंगल की दास्तां बड़ी अजीब होती हैं, दरसअल, सतपुड़ा के जंगल से ढाई वर्षों की लापता बाघिन अचानक ही जंगल मे वापस आ गई, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर सामने आई है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बीते ढाई साल से लापता बाघिन टी-42 वापस लौट आयी है. बाघिन लौटने की खबर सुनते ही पार्क की पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। एसटीआर प्रबंधन ने लापता बाघिन टी-42 का वीडियो अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.