Tikamgarh: दरगाह में रखे हुए थे लाखों रुपये,चोर ने ऐसे कर दिया हाथ साफ
Oct 10, 2022, 22:45 PM IST
Tikamgarh Dargah Robery: एक चोर चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दरअसल एक चोर ने टीकमगढ़ शहर की कोतवाली के सामने नजर बाग में दरगाह की दानपेटी का ताला तोड़कर लाखों की चढ़ोतरी पर हाथ साफ किया है.कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर की तलाश में लगी हुई है.