Tikamgarh News: किसान को मिला पैसों और जेवरात से भरा पर्स, खोया बटुआ पुलिस को सौंपा
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के बम्हौरी नागदा गांव के किसान हल्कू यादव ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. उन्हें जिला अस्पताल में एक पर्स गिरा हुआ मिला, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया. पर्स में 1030 रुपये और सोने के जेवरात थे. पुलिस ने बटुआ जिला अस्पताल में इलाज कराने आए जतारा निवासी मोहम्मद रिजवान को पुलिस के हवाले कर दिया, रिजवान ने बताया कि उसकी मां का पर्स जिला अस्पताल में गिर गया था उन्होंने कहा कि वह दादा यानी किसान की ईमानदारी की बहुत सराहना करते हैं.