Viral Video: बैडमिंटन खेल रहे थे जज, आया हार्ट अटैक,हुई मौत
Tikamgarh News: टीकमगढ़ में अपर सत्र न्यायालय जतारा के जज एचसी पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अचानक सीने में दर्द होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय रास्ते में मौत हुई. अपर सत्र न्यायाधीश एचसी पटेल करीब डेढ़ साल से जतारा में थे.हर दिन की तरह वह कल रात अपने साथी जजों और अधिकारियों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे. तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतारा में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. जब उसकी मौत हो गई तो उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.