Tikamgarh News: रेस्टोरेंट में नाबालिग पर लोहे की रॉड से हमला, गंभीर रूप से घायल
Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आज दोपहर करीब तीन बजे एक नाबालिग पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. नाबालिग अपने दोस्त के साथ खाना खाने आया था. जतारा निवासी पवन रैकवार नाम का युवक लोहे की रॉड लेकर रेस्टोरेंट में पहुंचा और नाबालिग पर गंभीर रूप से हमला कर दिया. नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट की पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पवन रैकवार की तलाश शुरू कर दी है.