Tikamgarh News: जश्न मनाने जा रहे युवकों की कार हुई अनकंट्रोल; 1 की मौत, 3 घायल
MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में होली के दिन दर्दनाक सड़का हादसा हो गया. टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर एक ओवरस्पीड कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक होली का जश्न मनाने के लिए निकले थे. इस दौरान दिगौड़ा थाना क्षेत्र के दौर गांव के पास हादसा हो गया.।सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.