Tikamgarh News: टीकमगढ़ में अवैध अफ़ीम की खेती का खुलासा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से उगाए गए 270 अफीम के पेड़ जब्त किए. उखाड़े गए पेड़ों की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह पूरा मामला टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां शहर के नजदीकी कृषि उपज मंडी के पास रमेश कुशवाहा द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. उसके खेत पर लगे 2 से 3 फीट ऊंचे 270 अफीम के पेड़ जब्त कर लिए गए. जब्त किये गये अफीम के पेड़ों की कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रुपये बतायी जा रही है.